नवीनतम
स्टेट बैंक ने कर छूट विस्तार की मांग की
मुंबई [महामीडिया] स्टेट बैंक ने अपनी गिफ्ट सिटी इकाई के लिए 10 साल की कर छूट में विस्तार देने की मांग की है। इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि बैंक ने इसके लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है। मौजूदा कर छूट की अवधि अगले साल समाप्त हो रही है।स्टेट बैंक गिफ्ट सिटी के इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर में काम शुरू करने वाले शुरुआती बैंकों में शामिल था। कर छूट की अवधि खत्म होने के साथ ही बैंक को अपने घरेलू कारोबार पर लागू दरों के हिसाब से ही कॉरपोरेट कर का भुगतान करना पड़ेगा।