नवीनतम
जियोस्टार ने आईसीसी के साथ अनुबंध तोडा
भोपाल [महामीडिया] जियोस्टार ने आईसीसी के साथ 2024-27 के इंडिया मीडिया राइट्स डील से बाहर निकलने का निर्णय किया है। जियोस्टार ने कहा है कि भारी आर्थिक नुकसान की वजह से वो चार साल की डील के बाकी 2 साल पूरे नहीं कर पाएगी। आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से भी संपर्क किया है लेकिन इन सभी प्लेटफॉर्म ने कीमत अधिक होने की वजह से राइट्स में रुचि नहीं दिखाई। 2023 में आईसीसी ने अपने 4 साल के सारे टूर्नामेंट्स के भारत में दिखाने के अधिकार जियोस्टार को बेचे थे।