नवीनतम
म.प्र. में भ्रामक विज्ञापनों के अब तक 49 प्रकरण पंजीबद्ध
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के विभिन्न जिला उपभोक्ता आयोगों में बीमा कंपनियों, कोचिंग केंद्रों और अन्य निजी संस्थाओं द्वारा भ्रामक प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपभोक्ताओं से की जा रही धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 49 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं जिनमें से 27 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। निराकृत 27 प्रकरणों में से 22 मामलों में निर्णय उपभोक्ताओं के पक्ष में आया जिससे यह स्पष्ट होता है कि भ्रामक प्रचार और गुमराह करने की शिकायतें तथ्यात्मक रूप से सही पाई गईं।