अधिक किराया नहीं ले सकेंगी एयरलाइन

अधिक किराया नहीं ले सकेंगी एयरलाइन

मुंबई [महामीडिया]  इंडिगो में चल रहे संकट के कारण एयरलाइंस द्वारा मनमाने ढंग से वसूले जा रहे किराए पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है । सभी रूटों पर किराए की सीमा लगा दी गई है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। सरकार ने उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट के कारण कई रूट पर एयर टिकट की कीमतें बढ़ गई थीं ऐसे में सरकार ने शनिवार को एयरफेयर कैप लगाने का निर्णय लिया । मंत्रालय ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक यह लिमिट लागू रहेगी। सभी एयरलाइनों को एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें अब तय किए गए किराए की लिमिट का कड़ाई से पालन करना जरूरी है। 

सम्बंधित ख़बरें