
Viasat भी अब भारत में सैटेलाइट सेवाएं प्रदान करेगी
मुंबई [महामीडिया] अमेरिका की सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Viasat अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। Viasat भारत में एविएशन, मरीन, डिफेंस और प्राइवेट बिजनेस सेक्टर में अपनी सैटेलाइट सेवा का विस्तार कर रही है। इस सेवा को शुरू करने के लिए Viasat ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ साझेदारी की है। कंपनी BSNL के मौजूदा लाइसेंस के तहत काम करेगी । इस साझेदारी के बाद BSNL देश की पहली सरकारी टेलीकॉम कंपनी बन सकती है जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवा देगी।