
सेंसेक्स में 390 अंकों की गिरावट
मुंबई (महामीडिया) शेयर बाजार में दोपहर के सौदों के दौरान गिरावट जारी है। बीएसई सेंसेक्स 658.46 अंक या 0.79 फीसदी टूटकर 82,531.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी में भी 195.05 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट आई और यह 25,160.20 पर ट्रेड कर रहा था। भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक आज सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले शेयर रहे। जबकि एचयूएल, इटरनल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।