
मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर रवाना
मुंबई [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं । उनकी यह यात्रा आठ दिन की है। इस दौरान वह ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन पांच में से तीन देश घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया के दौरे पर पहली बार जाएंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत घाना से होगी। इसके बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील जाएंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया पहुंचेंगे। पीएम सबसे पहले घाना जाएंगे। वह दो से तीन जुलाई तक घाना में रहेंगे।