
रावतपुरा सरकार सीबीआई के शिकंजे में
भोपाल [महामीडिया] सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के संरक्षक रावतपुरा सरकार के नाम से प्रसिद्ध रविशंकर महाराज समेत देश भर के 35 लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इनमें दिल्ली, इंदौर, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गुरुग्राम, उदयपुर, मुंबई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, वारंगल व गांधीनगर के चिकित्सकों व संस्थान मालिकों समेत आठ अधिकारी भी शामिल हैं। सभी सीबीआई रिमांड पर हैं उनसे पूछताछ चल रही है। रावतपुरा सरकार के छत्तीसगढ़, मप्र के बुंदेलखंड में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। मेडिकल कालेज की मान्यता के लिए रिश्वतखोरी में एफआईआर दर्ज होने के बाद इंदौर के खुड़ैल स्थित इंडेक्स मेडिकल कालेज का संरक्षक सुरेश भदौरिया फरार हो गया है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। सीबीआई ने उसके आवास और कालेज में छापा मार कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं ।