जमा रा​शि पर बीमा की सीमा बढ़ाएगी सरकार

जमा रा​शि पर बीमा की सीमा बढ़ाएगी सरकार

भोपाल [महामीडिया] ग्राहकों की जमा रा​शि पर बीमा की सीमा बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रही है। फिलहाल 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा के दायरे में आती है जिसे सरकार 6 महीने के अंदर बढ़ाने पर विचार कर रही है।  वित्त मंत्रालय नई सीमा निर्धारित करने में कई पहलुओं पर विचार कर रहा है। कितने लोगों को बीमा के दायरे में लिया, कितनी जमा राशि का बीमा किया जाएगा और सरकार वास्तविक रूप से कितनी गारंटी दे सकती है, इन सभी पर व्यापक विचार किया जा रहा है। अंतिम निर्णय मौजूदा आय स्तर और वर्तमान में बीमित जमाराशि पर भी निर्भर करेगा। जमा बीमा सीमा वह रकम होती है जो बैंक के दिवालिया होने की ​स्थिति में जमाकर्ता को दी जाती है। अधिकारी ने कहा कि संशोधित बीमा रा​शि की सीमा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है मगर यह 10 लाख रुपये के भीतर हो सकती है। एक अ​धिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर इसकी जानकारी दी।

सम्बंधित ख़बरें