
ट्रम्प ने ग्लोबल टैरिफ की समय सीमा बढ़ाई
मुंबई [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि वह ग्लोबल टैरिफ बढ़ाने की अंतिम तारीख 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने की भी घोषणा की है है। ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को सभी प्रभावित देशों को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी है।इस फैसले के तहत कुछ देशों पर 25% टैक्स लगाया गया है जबकि कुछ पर 30% से 40% तक का भारी शुल्क लगाया गया है। दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं को ट्रम्प ने सबसे पहले लेटर भेजा और कहा कि उनके देश से आने वाले सामान पर अब 25% शुल्क लगेगा। उन्होंने लिखा है कि यह टैक्स इसलिए जरूरी हैं ताकि अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार में जो असंतुलन है उसे सुधारा जा सके।