
भारत ने नीदरलैंड की अदालत के निर्णय को अस्वीकार किया
भोपाल [ महामीडिया] भारत ने नीदरलैंड स्थित हेग में स्थायी मध्यस्थता अदालत के उस निर्णय को अस्वीकार कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वह किशनगंगा और रत्तले पनबिजली परियोजनाओं से संबंधित पाकिस्तान की आपत्तियों पर सुनवाई जारी रख सकता है । भारत ने कहा उसने कभी भी इस अदालत को मान्यता नहीं दी है।गौरतलब है कि भारतीय पक्ष ने 2016 से आज तक स्थायी मध्यस्थता न्यायालय की कार्यवाही में कभी भी भाग नहीं लिया ।