इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

भोपाल [महामीडिया] इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट मैचों के लंबे इंतजार के बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट जीत 2011 में सिडनी में मिली थी। इसके बाद खेले गए 18 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 16 मुकाबले जीते, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लैंड का यह बिना जीत का दौर 2013-14 की एशेज सीरीज में 5-0 से हार के बाद शुरू हुआ था।ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 110 रन ही बना सकी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली।

सम्बंधित ख़बरें