विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शानदार अर्धशतक

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शानदार अर्धशतक

मुंबई [महामीडिया] विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे ग्रुप स्टेज के मैच में शुक्रवार को दिल्ली के लिए खेलते हुए गुजरात के विरुद्ध सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास और फॉर्म का शानदार नमूना पेश किया। आज शुक्रवार  को बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर एक पर गुजरात के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि वह लगातार दूसरी सेंचुरी लगाने से चूक गए। इससे पहले कोहली ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश केविरुद्ध शानदार शतक जड़ा था जिससे उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी बेहद प्रभावशाली रही। विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि दूसरे छोर पर अर्पित राणा संघर्ष करते नजर आए। इसके बाद दिल्ली को लगातार झटके लगे और अर्पित राणा (10) और नीतीश राणा (22 गेंदों में 12 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लगातार गिरते विकेटों के चलते कोहली को अपनी स्वाभाविक आक्रामक बल्लेबाज़ी पर लगाम लगानी पड़ी और पारी को संभालने की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। दिल्ली को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए उनका टिके रहना जरूरी हो गया था।

सम्बंधित ख़बरें