नवीनतम
दीप्ति टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी
भोपाल [महामीडिया] भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। यह मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी खास रहा। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं ओपनर स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।