नवीनतम
वर्ष 2026 खेलों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा
भोपाल [महामीडिया] खेल के इवेंट्स के लिहाज से 2026 सबसे बड़ा साल होने जा रहा है। 2014 के बाद पहली बार एक साल में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के तीन विश्व कप होने जा रहे हैं। इनके अलावा कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे मल्टी स्पोर्ट, मल्टी नेशन मेगा इवेंट्स भी होंगे। इस साल स्पोर्ट्स लवर्स के लिए का बेहद रोमांचक होने वाला है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप और कई बड़े मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स का आयोजन होने वाला है। साल 2026 की शुरुआत भारत में होने वाले शानदार क्रिकेट से होगी। जनवरी के महीने में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से वनडे और टी20 में भिडे़गी। इसके बाद फरवरी-मार्च में टीम इंडिया अपने घर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने उतरेगी।