अपूर्ण केवाईसी की वजह से 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खाते होल्ड

अपूर्ण केवाईसी की वजह से 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खाते होल्ड

मुंबई [ महामीडिया] करीब 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खाते इस वक्त लेनदेन के लिए “होल्ड” पर हैं। इसकी वजह है अधूरा केवाईसी । इन खातों के धारकों ने शुरुआत में केवाईसी कराते समय गलत या अपूर्ण दस्तावेज जमा कराए थे, जैसे आधार कार्ड या दूसरे स्वीकृत दस्तावेज जमा ना करना। सेबी के नए नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से “होल्ड” केवाईसी वाले निवेशक कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे।इसमें नए फंड में निवेश करना या मौजूदा फंड से यूनिट निकालना दोनों शामिल हैं। कई निवेशकों के केवाईसी अपडेट नहीं थे, खासकर पैन और आधार को लिंक नहीं कराया गया था। साथ ही, कुछ लोगों ने पुराने दस्तावेजों (बिजली का बिल, फोन का बिल आदि) जमा करा दिए थे, जो अब सेबी के नए नियमों के तहत मान्य नहीं हैं। यही वजह है कि केवाईसी को फिर से कैटेगराइज करना पड़ा।

सम्बंधित ख़बरें