लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1433 एफआईआर दर्ज

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1433 एफआईआर दर्ज

भोपाल [ महामीडिया ] लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनावी शोर थमने तक प्रदेश में 1433 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता भी शामिल हैं। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों खासतौर पर मुरैना और भिंड के शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग मतदान पर नजर रखेगा। यहां हर चुनाव में होने वाली हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों पर भी खासा फोकस किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ने आज सुबह यह जानकारी दी ।

सम्बंधित ख़बरें