पांचवी कक्षा में 90.97 प्रतिशत और 8वीं के 87.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

पांचवी कक्षा में 90.97 प्रतिशत और 8वीं के 87.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

भोपाल [ महामीडिया] जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक इस पर पांचवी कक्षा में 90.97 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 8वीं कक्षा के 87.71 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। विद्यार्थी को अपना रिजल्ट देखने के लिए लागइन क्रेडेंशियल के रूप में अपना समग्र आइडी/रोल नंबर और विंडो में दर्शाया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।पांचवीं और आठवीं कक्षा में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। पांचवी में जहां 92.41 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं वहीं बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.62 रहा । वही आठवीं में 89.56 प्रतिशत बालिकाएं सफल रहीं और 85.94 प्रतिशत बालक पास हुए हैं।5वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिहाज से शासकीय स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रह। 5वीं में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट रहा 91.53 प्रतिशत रहा, वहीं अशासकीय स्कूलों 90.18 के बच्चे उत्तीर्ण रहे। वहीं आठवीं कक्षा में निजी स्कूल आगे रहे। कक्षा आठवीं में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट रहा 86.22, वहीं अशासकीय स्कूलों के 90.60 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस साल 5वीं-8वीं में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रदर्शन शहरी क्षेत्रों बच्चों से बेहतर रहा। पांचवी में ग्रामीण क्षेत्र के 92.60 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए, वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई। वहीं आठवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के 88.35 फीसदी बच्चे कामयाब रहे। इसके बनिस्बत शहरी क्षेत्र में 86.04 प्रतिश विद्याथियों ने कामयाबी पाई। जिलेवार परीक्षा परिणामों के हिसाब से 05वीं में नरसिंहपुर जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। पांचवी कक्षा में नरसिंहपुर जिले के 98.72% बच्चे उत्तीर्ण हुए। वहीं डिंडोरी जिला 98.58% के साथ दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे पायदान पर मंडला रहा, जहां के 98.31 बच्चे पास हुए। इसके बाद अनूपपुर - 97.97%, आलीराजपुर- 97.72%, छिंदवाड़ा - 97.71%, सीहोर-97.56%, झाबुआ-  97.45%, शहडोल - 96.35% और बुरहानपुर- 95.67% जैसे जिले भी टॉप टेन में शामिल रहे। 

सम्बंधित ख़बरें