अमरकंटक में मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव भक्ति और उल्लास से सराबोर 

अमरकंटक में मां नर्मदा का प्राकट्य उत्सव भक्ति और उल्लास से सराबोर 

अमरकंटक [ महामीडिया] पुण्य सलिला पतित पावनी मोक्षदायिनी और प्रदेश की जीवनधारा मां नर्मदा का प्रकाट उत्सव आज शनिवार को उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में भक्ति, उल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। सुबह से नर्मदा मंदिर के समीप कुंड और जगह-जगह से गुजरने वाली मां नर्मदा के पवित्र जल में अमरकंटक आए हुए हजारों श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाई जा रही है। पूजा अर्चना आसमान के साथ मंदिर परिसर में दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं लंबी कतार मंदिर परिसर में देखी जा रही है। समूचे अमरकंटक में लोगों की अपार भीड़ बनी हुई है। मंदिर परिसर में अखंड रेवा पाठ का गायन भी चल रहा है। तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदोत्सव के तहत प्रातःकाल सुबह 7 बजे अमरकंटक स्थित मैकल पार्क में योगाभ्यास योग प्रशिक्षकों ने कराया। योगाभ्यास में बड़ी संख्या में लोगों के साथ ही युवा एवं बच्चे शामिल रहे। पवित्र नगरी अमरकंटक के विभिन्न धार्मिक स्थल सोनमूड़ा, माई की बगिया ,कपिलधारा सहित विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों की भीड़ बनी हुई। इस पावन अवसर पर अमरकंटक में विभिन्न प्रांतों से नर्मदा भक्त सहित अन्य राज्यों से पर्यटक पहुंचे हुए हैं।पूरे अमरकंटक नगर को दुल्हन की तरह फूल और गुब्बारों से सजाया गया है। नर्मदे हर की गूंज से समूचा नगर गुंजायमान है। सायं काल यहां भव्य दीपदान होगा और पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।
 

सम्बंधित ख़बरें