बाबा केदारनाथ की डोली गुप्तकाशी रवाना

बाबा केदारनाथ की डोली गुप्तकाशी रवाना

भोपाल [ महामीडिया] केदारनाथ की डोली यात्रा आज (सोमवार, 6 मई) से शुरू हो गई है। आज ही बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी पहुंच जाएगी।आज, 6 मई को बाबा केदारनाथ उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात यहीं पर रुकेंगे। डोली का दूसरा पड़ाव 7 मई को फाटा में रहेगा। 8 मई को गौरीकुंड में डोली रूकेगी और 9 मई को शाम में केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। 10 मई, शुक्रवार को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।14 नवंबर 2023 को केदारनाथ के कपाट बंद हुए थे। तब से उनकी पंचमुखी मूर्ति की पूजा उखीमठ में की जा रही थी। जब तक कपाट बंद रहते हैं, तब तक यहां भगवान के पंचमुखी मूर्ति की पूजा होती है। फिर कपाट खुलने के 5 दिन पहले उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदारनाथ के इस विग्रह को डोली में बैठाकर मुख्य मंदिर की यात्रा शुरू होती है। इस यात्रा में डोली तीन जगह रूकती हैं।करीब 6 महीनों के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। चारधाम में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शामिल है। 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे और बाकी 3 मंदिरों के कपाट 10 तारीख को खुलेंगे।

सम्बंधित ख़बरें