प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाया गया

प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाया गया

भोपाल [ महामीडिया] सरकार ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया है। हालांकि, इसके लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी है। यानी जो प्याज निर्यात की जाएगी उसकी कीमत न्यूनतम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना जरूरी है। यह आदेश आज से ही लागू हो गया है और अगले आदेश तक मान्य रहेगा। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गए थी तब सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सम्बंधित ख़बरें