दागना कुप्रथा के विरुद्ध शहडोल जिले में मुहिम

दागना कुप्रथा के विरुद्ध शहडोल जिले में मुहिम

भोपाल [ महामीडिया] दागना कुप्रथा रोकने शहडोल जिले भर में 10 मई तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जयसिंहनगर, ब्यौहारी एवं  बुढार के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महिलाओं को दागना कुप्रथा रोकने के लिए जागरूक किया गया। बच्चों को दागना कानूनन अपराध है, बच्चों को दागने पर संबंधितों के विरुद्व 1 लाख रुपये का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है। यादि कोई बच्चा बीमार होता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और डाक्टर की सलाह से उपचार करवाने की सलाह दी गई । जिला कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन मे यह मुहिम पूरे शहडोल जिले मे चलायी जा रही है । ज्ञात हो की दागना कुप्रथा शहडोल जिले में व्याप्त है और पिछले दिनों कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं ।

सम्बंधित ख़बरें