दालों की कीमतों के लिए देसी चने से आयात शुल्क हटाया गया

दालों की कीमतों के लिए देसी चने से आयात शुल्क हटाया गया

भोपाल [ महामीडिया]  दाल-दलहन की कीमतें और महंगाई नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। देसी चना से आयात शुल्क हटा दिया गया है। आयात शुल्क में यह छूट 31 अक्टूबर 2024 तक की अवधि के लिए दी गई है।सरकार चना से आयात शुल्क हटाने का निर्णय ले सकती है।पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार चुनाव के बाद इस संबंध में निर्णय लेगी। हालांकि केंद्र ने बिना देर-किए तुरत-फुरत में ही निर्णय लेते हुए इसे लागू भी कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीते समय से चने के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी।देसी चना 6300 रुपये क्विंटल के पार बिक रहा था। सरकार दालों की महंगाई नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत कर रही है। 

सम्बंधित ख़बरें