पलामू में मोदी ने रोजगार का आश्वासन देकर वोट माँगे

पलामू में मोदी ने रोजगार का आश्वासन देकर वोट माँगे

नईदिल्ली [ महामीडिया]  पलामू में पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने भीड़ देखकर कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए। पीएम मोदी ने लोगों को वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गई। पीएम ने कहा कि मां भारती का अपमान नहीं सहेंगे। संबोधन से पहले पीएम मोदी ने लोगों को प्रणाम करते हुए मगही में रौउरा सब के प्रणाम करथी कहा. उन्होंने नीलांबर पितांबर को भी नमन किया.झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री सह विधायक भानु प्रताप शाही ने पीएम मोदी का जय श्री राम के उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी उन्हें शॉल, मेमोंटो और पुस्तक देकर सम्मानित किया.झामुमो और कांग्रेस ने भ्रष्टचार से अपने लिए अपार धन संपत्ति खड़ी की है. जबकि मेरे पास अपनी साइकल भी नहीं है. न ही मेरा अपना घर है. पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलित और आदिवासियों के बारे में कभी परवाह नहीं की. वे पलामू को पिछड़ा जिला कहकर अपमानित करते थे. वहां कोई अफसर नहीं जाना चाहता था. लेकिन 2014 के बाद यहां की तस्वीर बदली. मैं यहां रोजगार उपलब्ध कराना चाहता हूं.

सम्बंधित ख़बरें