प्रवासी भारतीयों को वैश्विक कोष में सौ फीसदी निवेश की अनुमति मिली

प्रवासी भारतीयों को वैश्विक कोष में सौ फीसदी निवेश की अनुमति मिली

भोपाल [ महामीडिया ] भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने प्रवासी भारतीयों को गिफ्ट सिटी में स्थित वैश्विक कोष में 100 फीसदी स्वामित्व की आज मंजूरी दे दी। इसके साथ ही पैसिव फंडों को समूह की कंपनियों में ज्यादा निवेश की भी अनुमति दी गई है।वर्तमान में प्रवासी भारतीयों और भारत के विदेशी नागरिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकते हैं। ज्यादा निवेश की अनुमति से घरेलू शेयरों में प्रवासी भारतीयों की ओर से अधिक निवेश आने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

सम्बंधित ख़बरें