तुवर दाल की थोक कीमत बारह हजार क्विंटल के पार

तुवर दाल की थोक कीमत बारह हजार क्विंटल के पार

भोपाल [ महामीडिया ] अरहर के भाव इस साल भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले साल की दूसरी छमाही से अरहर की कीमतों में आई तेजी इस साल भी जारी है। इस साल अरहर के थोक भाव 12,000 रुपये क्विंटल को पार कर चुके हैं। इस महीने भी मंडियों में अरहर के दाम बढ़े हैं। अरहर के थोक भाव बढ़ने से खुदरा बाजार में अरहर दाल की खुदरा कीमत 200 रुपये किलो पार कर चुकी है। देश की मंडियों में इस महीने अरहर की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। महाराष्ट्र स्थित अरहर की प्रमुख मंडी अकोला में एक अप्रैल को अरहर के थोक भाव 10,700 से 10,850 रुपये थे, जो अब बढ़कर 12,000 से 12,200 रुपये क्विंटल हो गए हैं।इस दौरान इसी मंडी में अरहर दाल के थोक भाव 14,400-15,400 रुपये से बढ़कर 16,100-17,300 रुपये क्विंटल हो गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें