सतुवाई अमावस्या सात और आठ मई को

सतुवाई अमावस्या सात और आठ मई को

भोपाल [ महामीडिया] इस साल वैशाख मास की अमावस्या तिथियों की घट-बढ़ की वजह से दो दिन रहेगी। ये तिथि 7 मई की सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी और 8 की सुबह 8.45 तक रहेगी। इस अमावस सतुवाई अमावस्या कहा जाता है। अभी गर्मी का समय है, इसलिए अमावस्या पर जल का दान जरूर करें। जानिए अमावस्या पर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं...अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए। इस बार श्राद्ध की अमावस्या 7 मई को है, इस तिथि की शुरुआत सुबह करीब 10.45 बजे से होगी। अगले दिन यानी 8 मई की सुबह 8.45 पर ये तिथि खत्म हो जाएगी। पितरों के लिए धूप-ध्यान दोपहर में ही किए जाते हैं, इसलिए 7 मई का दिन श्राद्ध कर्म करने के लिए श्रेष्ठ है।

सम्बंधित ख़बरें