म.प्र. में 10 मई के बाद से तापमान बढ़ेगा

म.प्र. में 10 मई के बाद से तापमान बढ़ेगा

भोपाल   [ महामीडिया]   मौसम विभाग की मानें तो छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, Bhind, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, Shivpurim और विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है. इनमें  चंबल संभाग के साथ मालवा-निमाड़ के कुछ शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी. छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. Bhopal में पारा 44 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जबकि इंदौर, Jabalpurऔर उज्जैन में भी पारा इतना रह सकता है. बड़े शहरों में Gwalior में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी. यहां पारा 47 डिग्री के बीच पहुंचने की संभावना है. मध्यप्रदेश में मई के महीने में 5 से 8 दिन हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलेंगी।

सम्बंधित ख़बरें