बुंदेलखंड में भीषण गर्मी

बुंदेलखंड में भीषण गर्मी

भोपाल  [ महामीडिया]  मध्यप्रदेश में सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। दिन-रात दोनों ही गर्म है। मंगलवार को पूरा प्रदेश खूब तपा। दमोह में पारा रिकॉर्ड 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 5 शहर नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन बना रहेगा। बुधवार को ग्वालियर, खंडवा-खरगोन समेत 9 शहरों में हीट वेव यानी, गर्म हवा चलने का अलर्ट है। बांदा के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इनमें चित्रकूट ,जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

सम्बंधित ख़बरें