भोपाल में नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने वाले निलंबित

भोपाल में नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने वाले निलंबित

भोपाल [ महामीडिया] भोपाल संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को वोट डाले गए। यहां मतदान के दौरान भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर एक बड़ी चूक कर बैठे। उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाकर खुद मतदान न करते हुए अपने नाबालिग बेटे से ईवीएम का बटन दबवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया। ऐसा उन्होंने तब किया, जबकि पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। यह घटना बैरसिया विधानसभा क्षेत्र की है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। वहीं पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी सहित पूरी पोलिंग टीम को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें