मध्यप्रदेश में फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट

भोपाल [महामीडिया]: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक इंदौर समेत 19 जिलों में आंधी-बारिश होने के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा, जिसके चलते प्रदेश में अलर्ट जारी किया है ।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी का असर दिख रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में भीषण गर्मी का देखने को मिली थी. खंडवा जिले में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान था. वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खजुराहो, खरगोन, सतना, दमोह और रीवा में भी पारा 41 डिग्री के पार रहा. बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, सागर, उमरिया और नौगांव में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया है ।
अप्रैल में मध्य प्रदेश में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे हैं. भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हुई थी. वहीं, अप्रैल में लगातार 11 दिनों तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है. 7 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है. अब 21 अप्रैल से फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा ।
 

सम्बंधित ख़बरें