आज विश्व टेलीविजन दिवस

आज विश्व टेलीविजन दिवस

भोपाल[ महामीडिया] आज विश्व टेलीविजन दिवस है। विश्व टेलीविजन दिवस हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है ताकि आधुनिक समाज पर टेलीविजन के प्रभाव और प्रभाव को पहचाना जा सके। भारत में टीवी का इतिहास 1959 से शुरू होता है, जब भारत के पहले टेलीविजन स्टेशन की स्थापना दिल्ली में की गई थी।  शुरू में इसका प्रसारण केवल सप्ताह में दो दिन, एक घंटे के लिए होता था। इसके बाद 1965 में, टेलीविजन इंडिया का नाम बदलकर “दूरदर्शन” कर दिया गया। इसका रोजाना प्रसारण किया जाता था। 1970 के दशक में, भारत में निजी टेलीविजन चैनलों की शुरुआत हुई।  इसके बाद कई अन्य निजी टेलीविजन चैनल शुरू हुए। आज भारत में सैकड़ों टेलीविजन चैनल मौजूद हैं। जिसमें समाचार, मनोरंजन, खेल, शिक्षा और धार्मिक कार्यक्रमों सहित कई अलग अलग तरह के कार्यक्रम प्रसारित होने लगे हैं।

सम्बंधित ख़बरें