म.प्र.में कल से यूजी एवं पीजी की काउंसलिंग शुरू होगी

म.प्र.में कल से यूजी एवं पीजी की काउंसलिंग शुरू होगी

भोपाल [ महामीडिया] 2024-25 सत्र में प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा विभाग 1 मई से काउंसलिंग शुरू करने वाला है। ऑनलाइन के जरिए छात्र-छात्राएं यूजी-पीजी सहित एनसीटीई से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर पंजीयन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद दस्तावेज अपलोड करना होंगे। प्रदेश में ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के परिणाम नहीं आए है। ऐसी स्थिति में पीजी में अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित होने के बाद अंकसूची प्रस्तुत करना होगी। ऐसी ही स्थिति 12वीं सीबीएसई के विद्यार्थियों के सामने भी है, क्योंकि इनका रिजल्ट आना बाकी है।

 

सम्बंधित ख़बरें