ऐपल के आईफोन निर्यात में वृद्धि 

ऐपल के आईफोन निर्यात में वृद्धि 

भोपाल [ महामीडिया] ऐपल ने वित्त वर्ष 2024 में भारत से 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया, जो अभी तक का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2024 में जो फोन बेचे, उनकी कीमत 2022-23 में बिके आईफोन की कीमत से दोगुनी यानी 100 फीसदी ज्यादा रही। भारत में यह पहला मौका है, जब किसी कंपनी ने इतनी अधिक कीमत का अपना कोई उपभोक्ता उत्पाद निर्यात किया है पिछले वित्त वर्ष में देश में 70 फीसदी आईफोन निर्यात कर दिए गए। ऐपल के लिए ठेके पर फोन बनाने वाली तीनों कंपनियों में से फॉक्सकॉन के बनाए 60 फीसदी, पेगाट्रॉन के 74 फीसदी और विस्ट्रॉन के बनाए 97 फीसदी आईफोन विदेशी बाजारों में भेज दिए गए। वित्त वर्ष 2024 में इन तीनों ने कुल 14 अरब डॉलर के आईफोन बनाए

सम्बंधित ख़बरें