सात अप्रैल को पेन मैनेजमेंट और जॉइन्ट वैलनेस का निःशुल्क चेकअप कैंप 

सात अप्रैल को पेन मैनेजमेंट और जॉइन्ट वैलनेस का निःशुल्क चेकअप कैंप 

भोपाल [ महामीडिया ] महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर [महा ] द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेद हॉलिस्टिक अवेयरनेस सेंटर और ओजस फाउंडेशन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में सात अप्रैल को भोपाल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में पेन मैनेजमेंट और जॉइन्ट वैलनेस से संबंधित रोगों के लिए फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 
इस आयोजन में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य विनायक तायडे और राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य मधुसूदन देशपांडे उपस्थित रहेंगे । इनके अलावा अनुवर्ती चिकित्सक के रूप में महर्षि वैदिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्य विवेक बाथम एवं ओजस आयुर्वेद संस्थान के विशेषज्ञ वैद्य शैलेश मानकर उपस्थित रहेंगे। 
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अरेरा कॉलोनी स्थित, महर्षि संस्कृतिक सभागृह में दिनाँक  सात अप्रैल दिन रविवार को प्रातः नौ बजे से सायं पाँच बजे तक आयोजित होगा। यहां पर कमर दर्द, साइटिका, फ्रोजन शोल्डर, गठिया, अस्थि क्षरण, गर्दन दर्द, एड़ी का दर्द सहित हड्डी एवं जोड़ों के अन्य रोगों की  नाड़ी परीक्षा द्वारा चिकित्सा की  जाएगी। इस दौरान यहां पर अग्निकर्म, विद्यकर्म, पंचकर्म द्वारा प्रभावी चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा थेरेपी शुल्क में आकर्षक दरों पर छूट के साथ आवश्यकता अनुसार भर्ती सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । 
इस निः शुल्क कैंप में  जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ लेना चाहते हैं वे फोननंबर -8359994444,9713863333 एवं वेबसाइट www.mvhc.in पर संपर्क कर सकते हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें