म.प्र. में साढ़े सत्रह लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी उजागर 

म.प्र. में साढ़े सत्रह लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी उजागर 

भोपाल [ महामीडिया ] म.प्र. में बाइक की एजेंसी खोलने के नाम पर शहर के एक युवक के साथ साढ़े सत्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।फरियादी जय शर्मा निवासी कालेज रोड ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत 28 फरवरी को की थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें 11 फरवरी 2024 को दो मेल आए थे। एक मेल शर्मा डाट आरटीएम इलेक्टानिक एटदरेट आफ जीमेल डाट काम व दूसरा मेल इनफो एटदरेट आफ रायल इनफ्लिड इंडिया डाक काम से आया था। मेल में बताया गया था कि रायल इनफिल्ड बुलेट कपनी की एजेंसी के लिए डीलर शीप की आवश्यकता है, जो इच्छुक हो वह हमसे सम्पर्क करे। इसके बाद जय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया मेल पर भेजी थी कि वे एजेंसी के लिए इच्छुक है। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर काल आया, रिसिव करने पर सामने वाले ने अपना नाम गौरव अग्रवाल बताते हुए एजेंसी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपना बायोडाटा, पेन कार्ड, आधार कार्ड, लोकेशन आदि की जानकारी भेजी। इसके बाद उन्हें एक फार्म डीलर शीप एनरोलमेंट संबंधी भेजा गया, जिसे भरकर जय शर्मा ने चाही गई जानकारी दी थी।

सम्बंधित ख़बरें