भोपाल संभाग के 30 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त 

भोपाल संभाग के 30 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त 

भोपाल( महामीडिया) भोपाल संभाग के करीब 30 निजी स्कूलों की मान्यता को अमान्य कर दिया गया है। अब इन स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए फिर से अपील करना होगा। वहीं प्रदेश भर में कई स्कूलों की मान्यता समाप्त हो चुकी है। फिर भी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसमें भोपाल जिले के भेल क्षेत्र के छह निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी मामला स्कूल शिक्षा विभाग के पास पहुंचा था। ये स्कूल करीब 40 सालों से बिना दस्तावेज और लाइसेंस के चल रहे हैं और 2017 के मान्यता नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। 
 

सम्बंधित ख़बरें