वैदिक तकनीकियों का उपयोग करके विश्व में शांति स्थापित करें : ब्रह्मचारी गिरीश जी 

वैदिक तकनीकियों का उपयोग करके विश्व में शांति स्थापित करें : ब्रह्मचारी गिरीश जी 

भोपाल [ महामीडिया] महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने बैंगलोर में "ग्लोबल बिजनेस एंड एजुकेशन समिट " का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्रह्मचारी गिरीश जी ने "परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी द्वारा प्रकाश में लाई गई वैदिक तकनीकियों का उपयोग करके आज विश्व में शांति स्थापित करने की बात कही ।" उन्होंने इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में  शांति और सद्भाव लाने की तत्काल आवश्यकता पर सबके सहयोग का आवाह्न  किया।

"ग्लोबल बिजनेस एंड एजुकेशन समिट " का आयोजन ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन ने कई कॉरपोरेट घरानों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से किया था। शिखर सम्मेलन में कई सफल कॉरपोरेट प्रमुखों, उद्यमियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

शिखर सम्मेलन में कर्नाटक विधान सभा की सचिव श्रीमती एम. के. विशालाक्षी, वियतनाम में कर्नाटक के काउंसिल जनरल  श्रीनिवास मूर्ति, कर्नाटक राज्य के निदेशक अजय प्रताप सिंह,संयुक्त सचिव, म.प्र. प्रेस क्लब और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें