महाकाल महालोक में 26 जनवरी से भव्य लाइट एंड साउंड शो

महाकाल महालोक में 26 जनवरी से भव्य लाइट एंड साउंड शो

उज्जैन (महामीडिया):  ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नव विस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ अब और भी भव्य नजर आएगा। दो महीने बाद 26 जनवरी से सभी आम और खास नागरिक थ्रीडी इफेक्ट के साथ शानदार लाइट एंड साउंड शो देख पाएंगे।


वे रुद्र सागर में फव्वारे से बनी पानी की स्क्रीन पर भगवान शिव की महिमा और कमल तालाब में उज्जयिनी (परिवर्तित वर्तमान नाम उज्जैन) की गौरव गाथा देख-सुन पाएंगे। ये उज्जैन की छवि को विश्वभर में एक बार फिर लोकप्रिय करने का दुर्लभ अवसर होगा।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश की सरकार महाकाल महालोक में लगातार नए आकर्षण जोड़ रही है। उज्जैन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और गौरवशाली इतिहास को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

भव्य शैल चित्र और मूर्तियों की स्थापना के बाद अब यहां रुद्र सागर में फव्वारे से पानी की स्क्रीन तैयार की गई है। इसी पर भगवान शिव के प्राकट्य और उज्जयिनी की गौरव गाथा, कमल तालाब में थ्रीडी इफेक्ट के साथ लाइट एंड साउंड शो दिखाने-सुनाने की तैयारी की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें