इंडिया गठबंधन जल्द जारी करेगा साझा घोषणा पत्र

इंडिया गठबंधन जल्द जारी करेगा साझा घोषणा पत्र

नई दिल्ली  [महामीडिया]: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन आने वाले दिनों में साझा घोषणा पत्र जारी करेगा. साझा घोषणा पत्र में 7 बड़े वादे होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन सामूहिक रूप से युवा, महिला, किसान, गरीब समेत 7 वर्गों के लिए 7 सूत्रीय वादों की घोषणा करेगा. इस सात सूत्री वादों में इंडिया अलायंस के सभी दलों के मैनिफेस्टो के अहम वादों को शामिल किया गया है. इसमें 30 लाख रिक्त पद भर्ती, जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी, MSP की गारंटी समेत कई चीजें होंगी ।
* सभी बीपीएल परिवार को राशन उनके डोर स्टेप पर मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा.
* गरीब परिवारों को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिये जाएंगे.
* सबको 200 यूनिट बिजली फ्री.
* छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए एक मुश्त 50 हजार रुपये
* राज्यवार ओपीएस योजना लागू करेंगे
इसके अलावा कांग्रेस मैनिफेस्टो में शामिल स्टूडेंट लोन की माफी को सभी दल घर घर तक पहुंचाएंगे. इस माफी का बोझ बैंकों पर न पड़े इसके लिए सरकार बैंकों की भरपाई करेगी. सभी दलों का मानना है कि ये युवाओं के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इंडिया गठबंधन के 7 सूत्री एजेंडे के सभी बिंदुओं पर आपसी सहमति है सिवाय जातिगत जनगणना को छोड़कर. तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती है कि जातिगत जनगणना को 7 सूत्री वादों (साझा मैनिफेस्टो) में शामिल किया जाए ।
 

सम्बंधित ख़बरें