म.प्र.को ब्लड इरेडिएटर मशीन संचालन का पहला लाइसेंस मिला

म.प्र.को ब्लड इरेडिएटर मशीन संचालन का पहला लाइसेंस मिला

भोपाल [ महामीडिया] भाभा एटोमिक रिसर्च द्वारा तैयार की गई प्रदेश की पहली ब्लड इरेडिएटर मशीन एमवाय अस्पताल में आई है। इसको चलाने के लिए एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड से लाइसेंस मिल गया है। अब मरीजों को जल्द ही इसकी सुविधा मिलेगी।  कैंसर और बोनमेरो के मरीजों को ब्लड चढ़ाने के दौरान रिएक्शन का खतरा रहता है। इरेडिएटर मशीन से ग्राफ्ट वर्सेज होस्ट डिसीज यानी ब्लड में मौजूद नकारात्मक कणिकाएं नष्ट की जाती हैं। इससे संक्रमण का खतरा दूर हो जाता है।अभी यह प्रक्रिया कैंसर अस्पताल में कोबाल्ट मशीन से की जा रही है, जिसमें मरीजों के स्वजन को घंटों इंतजार करना पड़ता है। मगर इस मशीन के शुरू होने से अब घंटों का काम मिनटों में होने लगेगा। 

सम्बंधित ख़बरें