
म.प्र.के पांच शहरों में मॉक ड्रिल आज
भोपाल [महामीडिया] आज म.प्र. के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम 4 बजे विशेष सायरन के साथ पहले से तय मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह ड्रिल युद्ध जैसे हालात में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए होगी।सायरन बजते ही लोगों को घरों की लाइट बंद करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणा की जाएगी। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव को देखते हुए देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।