शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद
मुंबई [ महामीडिया] आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 820 अंक की गिरावट के साथ 78,675 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी दिन के ऊपरी स्तर 24,242 से 359 अंक गिरा। बाजार आज ठीक-ठाक बढ़त के साथ हरे निशान में खुला था। लेकिन कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में अचानक बिकवाली हावी हो गई और मार्केट क्रैश हो गया। आज की इस ताजा गिरावट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए और सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर ही मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 की भी 50 में से 46 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए और सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.73 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 2.52 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.46 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 2.28 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.27 प्रतिशतकी गिरावट के साथ बंद हुए।