धनरा​शि बढ़ाने के आह्वान के साथ शिखर सम्मेलन का समापन

धनरा​शि बढ़ाने के आह्वान के साथ शिखर सम्मेलन का समापन

नईदिल्ली[ महामीडिया] ब्राजील में शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए धनरा​शि बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के आह्वान के साथ आज समाप्त हो गया। मगर इन लक्ष्यों को किस तरह हासिल किया जाएगा इसके बारे में विवरण नहीं दिया गया। बैठक में गाजा और लेबनान में तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन में व्यापक शांति पर भी जोर दिया गया।रियो डी जनेरियो के घोषणा पत्र में वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने तथा दुनिया भर में ऊर्जा दक्षता सुधार की औसत वार्षिक दर दोगुना करने के प्रयास करने का संकल्प किया गया। नई दिल्ली के घोषणा पत्र में जलवायु वित्त को ‘सभी स्रोतों से अरबों से खरबों’ तक तेजी से और पर्याप्त रूप से बढ़ाने की आवश्यकता पर सहमति जताई गई थी मगर नए संयुक्त वक्तव्य में इस संबंध में स्पष्ट रूपरेखा नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें