
सांची का दूध आज से 2 रुपए लीटर महंगा हुआ
भोपाल [ महा मीडिया] अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सहकारी ब्रांड सांची का दूध आज यानी 7 मई से 2 रुपए लीटर तक महंगा हो गया है। लाल पैक वाला फुल क्रीम दूध अब आधा लीटर 34 रुपए और 1 लीटर 67 रुपए में मिलेगा। पहले इनकी कीमत क्रमशः 33 रुपए और 65 रुपए थी ।