सार्वभौमिक बाल दिवस आज
भोपाल [ महामीडिया] विश्व बाल दिवस की स्थापना सर्वप्रथम 1954 में सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में की गई थी और यह प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है। बच्चों के अधिकारों की वकालत करने, उन्हें बढ़ावा देने, उनके शोषण को रोकने, उनका समग्र विकास करने और बच्चों का उत्सव मनाने के लिए विश्व बाल दिवस मनाया जाता है । विश्व बाल दिवस पर दुनियाभर में स्कूल और ऐतिहासिक इमारतों को नीले रंग की रोशनी से सजाया जाता है। नीले रंग से रोशन की गई ऐतिहासिक इमारतों में भारत का राष्ट्रपति भवन, ग्रीस का एक्रोपोलिस, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (न्यूयॉर्क), अल नूर मस्जिद (न्यूजीलैंड), बेल्जियम में यूरोपीय संसद, शंघाई टॉवर (चीन), इथियोपिया में हाउस ऑफ पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स आदि शामिल हैं।