विश्व निमोनिया दिवस आज
भोपाल [ महामीडिया] विश्व निमोनिया दिवस आज हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उदेश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। यूं तो निमोनिया ज्यादातर छोटे बच्चों को होता है, लेकिन यह बीमारी किसी को भी हो सकता है। निमोनिया के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। इस बीमारी में सांस लेने में परेशानी देखी जाती है। निमोनिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज समय रहते न किया जाए, तो यह गंभीर रूप ले सकती है। निमोनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है।