क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट गवाँकर 261 रन बनाये  

क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट गवाँकर 261 रन बनाये  

चेन्नई [ महामीडिया] कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बना लिए है। मिचेल स्टार्क और एडम जंपा क्रीज पर हैं।एश्टर्न एगर (17 रन) को मोहम्मद सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।

शॉन एबॉट 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। यह अक्षर का दूसरा विकेट है। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (25 रन) का भी विकेट लिया।

कुलदीप यादव ने तीसरा विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स कैरी 38 रन, मार्नस लाबुशेन (23 रन) और डेविड वार्नर (23 रन) को भी आउट किया।

पंड्या ने तीन विकेट लिए। उन्होंने मिचेल मार्श (47 रन) को बोल्ड किया। फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (0 शून्य) को राहुल के हाथों कैच कराया। पंड्या ने वनडे की 8 पारियों में स्मिथ को 5वीं बार आउट किया है। उन्होंने ट्रेविस हेड (33 रन) का भी विकेट लिया।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट..

 

पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।

  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर को पंड्या के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

सम्बंधित ख़बरें