केएल राहुल बने आईपीएल के 'नंबर वन विकेटकीपर'

केएल राहुल बने आईपीएल के 'नंबर वन विकेटकीपर'

नई  दिल्ली  [महामीडिया]: केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में कमाल की पारी खेली। एलएसजी के कप्तान और विकेटकीपर राहुल ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 53 गेंदों गें दोंमें 82 रन बनाए। उन्होंने न्हों 9 चौके और 3 छक्को ठोके। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राहुल ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज
एमएस धोनी का एक धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वह एक खास लिस्ट में नंबर वन बन गए हैं। दरअसल, राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने न्हों 25वीं बार यह कारनामा किया और धोनी को पछाड़ दिया। धोनी ने अब तक 24 मर्तबा ऐसा किया है। 

आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर
25 - केएल राहुल
24 - एमएस धोनी
23 - क्विंटन डी कॉक
21- दिनेश कार्तिक
18- रॉबिन उथप्पा

बता दें कि राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एलएसजी 177 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज कर लिया। लखनऊ ने 8 विकेट से विजय परचम फहराया। राहुल ने डिकॉक के साथ मिलकर लखनऊ को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। डिकॉक 43 गेंदों गें दोंमें 54 रन जोड़ने के बाद 15वें ओवर में आउट हुए। राहुल को मथीशा पथिराना ने 18वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। निकोलस पूरन ने नाबाद 23 रन बनाए।
 

सम्बंधित ख़बरें