इंटरनेट संपर्क से भारत में वित्तीय समावेशन को मजबूती मिली  -खारा 

इंटरनेट संपर्क से भारत में वित्तीय समावेशन को मजबूती मिली  -खारा 

भोपाल [ महामीडिया]  स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट संपर्क ने वित्तीय समावेशन के विस्तार में भारत की बड़ी मदद की है।उन्होंने साथ ही जोड़ा कि बैंक मित्रों से लेकर माइक्रो एटीएम तक के विस्तृत नेटवर्क ने अंतिम छोर तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की है।विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक-2023 में वित्तीय समावेशन पर एक सत्र में उन्होंने कहा कि देश में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता फैलाने के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। इससे लोगों को उनकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी और साथ ही वे किसी धोखाधड़ी से सुरक्षित रहेंगे।

सम्बंधित ख़बरें